पेपरलेस रजिस्ट्री और निशानदेही से लोग घर बैठे सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे- राव इंद्रजीत सिंह

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की डिजिटल पहले अब नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ आसान, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से प्राप्त करने में मदद करेंगी। यह बात उन्होंने राजस्व विभाग की चार नई पहलों – पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सऐप चैटबोट और राजस्व न्यायालय डिजिटल निगरानी प्रणाली – के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इन पहलों के लागू होने से लोगों को सरकारी कार्यालयों में लंबी कतारों में इंतजार करने या बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे सेवा अधिक सुविधाजनक और प्रभावी बनेगी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि डिजिटल निगरानी और पेपर रहित प्रणाली के माध्यम से किसानों और आम जनता के लिए जमीन तथा अन्य राजस्व संबंधी कार्य पूरी तरह पारदर्शी बनेंगे। अब नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए रजिस्ट्री और पैमाइश के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे दस्तावेज़ों की प्रक्रिया तेज, सरल और सुविधाजनक होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे सरकारी अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि डिजिटल सेवाओं के माध्यम से न्यायालयों में चल रहे मामलों की जानकारी सीधे मोबाइल पर उपलब्ध होगी, जिससे लोगों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।

 

उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण भी किया और लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन सभी पहलों का उद्घाटन कुरुक्षेत्र की बाबैन तहसील से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर हरियाणा के सभी जिलों में डिजिटल सेवाओं का लाइव संचालन शुरू हुआ। अब नागरिक घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्री, पैमाइश और अन्य राजस्व सेवाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह डिजिटल पहल नागरिकों की सुविधा और सरकारी कामकाज की पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के लिए इसे फायदेमंद बताया, क्योंकि अब उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल से समय की बचत के साथ-साथ लोगों की परेशानियों में भी कमी आएगी।

 

वहीं, विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि डिजिटल सेवाओं की शुरुआत से प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर कड़ी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि यह नई पहल हरियाणा को स्मार्ट और आधुनिक राज्य बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने जनता से अपील की कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक उपयोग करें और सरकारी सेवाओं का लाभ सरल तरीके से उठाएँ।

 

इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static