धोखाधड़ी : बैंक उपभोक्ता के खाते से हड़पे 65 हजार रुपये
punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 09:34 AM (IST)

कैथल : कैथल जिले के राजौंद क्षेत्र में बैंक उपभोक्ता के खाते से 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गांव सौंगल निवासी विष्णु शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी है कि 13 मार्च को उसके गुगल-पे से 25 हजार व फोन पे से एक हजार व 12 हजार रुपये कटे हैं। इसके बाद अगले दिन फोन-पे से 27 हजार रुपये काटे गए हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों में अलग-अलग बैंक खाता जुड़ा हुआ है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खातों से 65 हजार की धोखाधड़ी है। जांच अधिकारी एसआई रामफल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)