हरियाणा के 3 चावल निर्यातकों पर 411 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, तीनाें देश से हो चुके हैं फरार

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 07:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणाी के 3 चावल निर्यातकाें के खिलाफ धाेखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। ये तीनाें निर्यातक धाेखाधड़ी करने के बाद देश से फरार हाे गए हैं। इनके खिलाफ ये मामला एसबीआई ने सीबीआई में मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के मुताबिक रामदेव इंटरनेशनल के 3 चावल निर्यातक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले 6 बैंकों के गठजोड़ के साथ 411 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बाद देश से फरार हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि एसबीआई द्वारा इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने से पहले ही ये देश से भाग चुके हैं।

सीबीआई ने हाल में पश्चिम एशियाई देशों और यूरोपीय देशों को बासमती चावल का निर्यात करने वाली कंपनी और उसके निदेशकों नरेश कुमार, सुरेश कुमार और संगीता के खिलाफ एसबीआई की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप है कि इन लोगों ने उसको 173 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।

करनाल में 3 चावल मिलें, 8 छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां
एसबीआई ने कहा है कि कंपनी की करनाल जिले में 3 चावल मिलें, 8 छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां हैं। करनाल की कंपनी ने व्यापार के लिए सऊदी अरब और दुबई में कार्यालय भी खोले हुए हैं। कंपनी को ऋण देने वाले बैंकों में केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कॉरपोरेशन बैंक शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static