विदेश भेजने के नाम लाखों की ठगी, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 06:59 PM (IST)
कैथल: शहर में अमेरिका भेजने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है,जहां आरोपियों ने एक युवक को जर्मनी का नकली वीजा देकर भेजा था। जिसके बाद युवक को वहां पहुंचने के बाद वापस भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि कैथल के गांव बरसाना निवासी रामचंद्र ने बताया कि पानीपत के गांव कुराना निवासी वेदपाल के साथ उसकी जान पहचान थी। वेदपाल आरोपी उसके पास बरसाना में आता जाता था। इस दौरान उसने बातों-बातों में कहा कि वह उसके लड़के पवन को विदेश भेज देगा। जिसके बाद वह उससे झांसे में आ गया और पूरी जानकारी ली तो 12 लाख रुपए का खर्च आया।
वहीं पीड़ित ने आरोपी को पहली बार 2 लाख रुपए दिया। इस तरह से एक-एक करके 12 लाख रुपए दे दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके लड़के जर्मनी भेज दिया, लेकिन वीजा नकली होने के चलते उसे वहां वापस भेज दिया गया। वहीं पीड़ित को इसके बारे में पता चला तो वह आरोपियों के पहुंच गया। इस दौरान उसने पैसे मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने वेदपाल, राजबीर व नेहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। देखने वाली बात होगी कि आरोपियों की कब तक गिरफ्तारी होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)