खुशखबरी: छात्राओं के लिए सोहना से गुरुग्राम तक मुफ्त बस सेवा शुरु, पूर्व चैयरमैन ने की घोषणा

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 11:41 AM (IST)

सोहना (सतीश) : सोहना से गुरुग्राम स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई करने के लिए जाने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही गुरुग्राम जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं सोहना विधान सभा से भावी उम्मीदवार कल्याण सिंह चौहान अपने निजी कोष से छात्राओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करने जा रहे है, जो बस सेवा सोहना बस स्टैंड से गुरुग्राम बस स्टैंड तक छात्राओं को लाने ले जाने का काम करेगी। 

जिला परिषद के पूर्व चैयरमैन कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान कोविड के चलते कुछ विकास कार्य अधूरे रह गए थे, जिनको पूरा करने के लिए वह आज सोहना में पहुँचे थे, जहां पर हरियाँहेड़ा गांव में ओबीसी चौपाल का नवीनीकरण और गढ़ी मुरली गांव में सड़क के निर्माण कार्य को पूरा किया गया है। वहीं तीन राज्यों में हुई बीजेपी की जीत को लेकर कल्याण सिंह चौहान ने कहा है कि मोदी है, तो मुमकिन है। 

बता दें कि सोहना विधायक सत्ता में रहते हुए भी इलाकावासियों के लिए कुछ कर नहीं पाए और अब अगले साल उनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, लेकिन जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह द्वारा छात्राओं के लिए अपने निजी कोष से शुरू की जाने वाली मुफ्त बस सेवा सोहना विधायक के लिए किसी तमाचे से कम नहीं है, क्योंकि सोहना विधायक सत्ता में रहते हुए भी इस तरह के कार्यों को नहीं कर पाए, जिससे इलाकावासियों को फायदा पहुंच सके और सोहना की बेटियां पढ़ सकें, क्योंकि सोहना के अंदर छात्राओं को हायर एजुकेशन की पढ़ाई करने लिए कोई कॉलेज नहीं है। जिनको स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए गुरुग्राम तक जाना पड़ता है, लेकिन छात्राओं के लिए बस सेवा नहीं होने से जहां एक तरफ छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है। वहीं दूसरी तरफ अधिकतर लोग अपनी बच्चियों को सुविधाओं के अभाव में आगे की पढ़ाई भी नहीं करने देते, लेकिन अब अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस मुफ्त बस सेवा के शुरू होने से जहां छात्राओं का गुरुग्राम तक जाने का सफर आसान होगा। इसका फायदा कल्याण सिंह चौहान को विधानसभा चुनावों में भी मिलेगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static