पत्नी का लगा डिलीवरी बॉय की हत्या का आरोप, जांच हुई तो सामने आया ये खौफनाक हादसा

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 05:41 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए सेक्टर-10 थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रायबरेली के रहने वाले सतीश तिवारी के रूप में हुई है। आरोपी ने महज 12 हजार रुपए वापस पाने के लिए फैजल को मौत के घाट उतारा था। मारने से पहले उसे दिन भर शराब पिलाई और रात को मौका पाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। मौत को सुनिश्चित करने के लिए आरोपी ने फैजल के गले पर ब्लेड से कई बार वार किए। इस दौरान ब्लेड का एक टुकड़ा गले में टूट गया। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से मृतक का मोबाइल व बाइक बरामद की जानी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

दरअसल, सेक्टर-10 थाना पुलिस को 8 जनवरी को सूचना मिली थी कि सेक्टर-37 की पेस सिटी-2 के पेट्रोल पंप के पीछे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। यह सड़ गया है जिस पर कीड़े चल रहे हैं। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास मिली एक पोर्टर की स्लिप के जरिए मृतक की पहचान कानपुर के रहने वाले फैजल के रूप में हुई। 9 जनवरी को मृतक के परिजन गुड़गांव आए और उन्होंने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर 2025 को फैजल की उसकी पत्नी और उसके मायके वालों से लड़ाई हुई थी। ऐसे में उन्हें शक है कि फैजल की पत्नी व उसके परिजनों ने ही फैजल की हत्या की है।

 

मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की तो पाया कि मृतक का मोबाइल व बाइक भी गायब थी। ऐसे में पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की तो सामने आया कि फैजल की हत्या उसकी पत्नी ने नहीं बल्कि उसके दोस्त सतीश ने की है। पुलिस ने सतीश को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि सतीश और फैजल के बीच रुपयों का लेनदेन था जिसके विवाद में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।

 

आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि फैजल से उसकी दोस्ती नवंबर माह में हुई थी। दोनों एक शराब के ठेके पर मिले थे। दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे ऐसे में उनकी दोस्ती गहरी हो गई और दोनों रोजाना ही साथ बैठकर शराब पीने लगे। इसी दौरान सतीश को रुपयों की जरूरत पड़ी तो फैजल ने उसे एक लाख रुपए का लोन कराकर देने की बात कही। इसकी ऐवज में उसने रुपए मांगे। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने में फैजल ने सतीश से करीब 12 हजार रुपए ले लिए। यह रुपए जब सतीश ने वापस मांगे तो फैजल और सतीश के बीच बहस हो गई। हालांकि दोनों में उसी वक्त सुलह भी हो गई। बाद में सतीश योजना के तहत फैजल को अपने साथ ले गया। 24 दिसंबर को दोनों एक साथ शराब पी। सतीश ने बताया कि सुबह से ही दोनों एक साथ शराब पीने लगे। रात को फैजल को ज्यादा नशा हो गया तो इसका फायदा उठाकर सतीश ने उसके दोनों हाथ-पैर बांधे और उसकी पहले गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में ब्लेड से उसकी गर्दन पर वार कर दिए। पुलिस ने मौके से ब्लेड भी बरामद कर लिया है।

 

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक तौर की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि जिस टेप का इस्तेमाल उसने हाथ पैर बांधने के लिए किया था वह टेप उसने यहां कूड़े में से उठाई थी। हत्या के बाद शव को यहां पड़े कूड‍़े से ढक दिया और आसपास ईंट रख दी ताकि शव किसी को न दिखे। हत्या के बाद अगले दिन तक वह अपने कमरे पर रहा और इंतजार करता रहा कि कहीं किसी को इस शव की जानकारी न मिल जाए। जब अगले दिन तक पुलिस को इस शव की जानकारी नहीं मिली तो वह रूटीन में अपनी ड्यूटी पर चला गया। अब पुलिस ने जब तकनीकी जांच की तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में पुलिस अब आरोपी से रिमांड के दौरान मृतक की बाइक व मोबाइल भी बरामद करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static