खेलने से मना करने पर हताश छात्र फंदे से झूला(video)
punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 04:45 PM (IST)

गोहाना(सुनील जींदल): गोहाना में एक 13 साल के बच्चे ने अपने घर में फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक की मां ने बच्चे को खेलने से मना किया था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। सूचना के बाद मौके पर पुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मर्तक छात्र के पिता की माने तो उसका बेटा सातवीं कक्षा में पड़ता था और उसके पेपर चले हुए थे। मां ने उसे खेल छोड़ कर पढ़ने के लिए कहा जिसके बाद वे गुस्सा होकर कमरे में चला गया, जहां उसने पंखे से फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता खुद पुलिस में हैं और इस समय वे फरीदाबाद में एएसआई के पद पर तैनात हैंं।
परिजनों के बयानों के अाधार पर 174 आई पीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।