पत्नी व ग्रामीणों ने एनकाउंटर को बताया फर्जी, कमिश्नर से जांच की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 01:24 PM (IST)

मानेसर( राजेश भारद्वाज): मंगलवार को पालम सीआईए टीम द्वारा भंवर सिंह के एनकाउंटर के बाद उसकी पत्नी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मेरे पति का एनकाउंटर फर्जी था। बताया गया कि भंवर सिंह को 3 दिन पहले पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया था और उसके साथ लगातार मारपीट की जा रही थी। जिसकी जांच कराई जाए व दोषी पुलिस अधिकारियों को इस फर्जी एनकाउंटर में लिप्त होने का मुकदमा दर्ज किया जाए।
PunjabKesari
ग्रामीणों ने मांग की है कि भंवर का पोस्टमार्टम भी रोहतक पीजीआई से कराया जाए   ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। बता दें 14 अक्टूबर को एचएसआईडीसी की टीम पर विवादित भूमि पर कब्जा लेने के दौरान पटवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी से संबंधित आरोपी मानेसर निवासी भंवर सिंह उर्फ भूदेव को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सहरावन गांव के एक फार्म के पास आरोपी भूदेव का एनकाउंटर किया गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static