कोर्ट में हत्या की साजिश रच रहे थे गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे, वारदात से पहले पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 05:02 PM (IST)

गुरुग्राम (ब्यूरो) : गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तीन शॉर्प शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों शूटर्स के कब्जे से छह पिस्टल व 20 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।
बताया जा रहा है कि इन तीनों ने कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या करनी थी। इन तीनों ने 22 दिसंबर को जींद कोर्ट में हत्या की वारदात को अंजाम देना था। वहीं क्राइम ब्रांच ने सोनीपत के रहने वाले दीपक उर्फ लोटा जो चार मामलों वांटेड है, इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण के आठ से ज्यादा मामले दर्ज है जबकि संदीप के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)