इनामी बदमाश ने रावली गांव में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, तीन घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 07:45 PM (IST)

नूंह (एके बघेल): नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत रावली गांव में इनामी बदमाश वहीद और उसके साथियों ने पूर्व सरपंच उमर मोहमद और उसके परिजनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गनीमत रही कि सरपंच उमर मोहमद बदमाशों के इरादे को भांंप गए और घर की कुंडी बंद कर पिछले दरवाजे से जान बचाने में कामयाब हो गए।
PunjabKesari
लेकिन बदमाशों ने सरपंच के करीबी लोगों लोगों से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसमें एक बुजुर्ग व तीन महिलाओं को चोटें आई हैं। 
PunjabKesari
फिरोजपुर झिरका एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने 3 नामजद लोगों के अलावा 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की गाड़ी को काबू में ले लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि झगड़े की वजह एक लड़की के साथ आरोपी द्वारा प्रेम विवाह रचाना बताया जा रहा है। जिससे गांव में रंजिश बनी हुई है।

अारोपी की पहचान वहीद के रूप में हुई है। जो तावडू इलाके के सारा गांव के रहने वाला है। उसका परिवार कई सालों से फिरोजपुर झिरका के नावली में आकर रह रहा है। वहीद अपराधी किस्म का व्यक्ति है। उड़ीसा, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों में उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इन राज्यों की पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम वहीद पर घोषित किया हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static