विशाखापट्टनम से हरियाणा सप्लाई हो रहा था गांजा, 3 आरोपी पकड़े

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 04:18 PM (IST)

पलवल: होडल अपराध जांच शाखा पुलिस ने गांजे की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी विशाखापट्टनम से पलवल क्षेत्र में सप्लाई के लिए गांजा ले जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को बीच में ही पकड़ लिया और उनके पास से गांजे की खेप भी बरामद कर ली है. पुलिस ने अब इस मामले में आगे जांच शुरू कर दी है।  इन अपराधियों के पास से 87 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे खेल से जुड़े तारों को जोड़ा जा सके।

अपराध जांच शाखा प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 87 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान औरंगाबाद निवासी वीरेंद्र, नरेश और महेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र पर पहले भी एक मामला दर्ज है। आरोपियों से बरामद गांजे की खेप को कब्जे में कर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static