कैथल में लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, 30 हजार रुपये के साथ आरोपी गिरफ्तार...पहले भी जा चुका जेल

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 03:33 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में गांव कैलरम निवासी आरोपी ऋषि सैनी को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपये नगद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर योजना बनाकर एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया।

सूचना के आधार पर टीम ने बनाई रणनीति

पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी ऋषिपाल गांवों में गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच कर रहा है। इसके लिए वह गुप्त रूप से अलग-अलग स्थानों पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर लिंग जांच का अवैध धंधा चला रहा था। आरोपी महिलाओं से लिंग जांच के बदले 30 से 40 हजार रुपये तक वसूलता था। कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने इस सूचना पर गंभीरता से काम करते हुए योजना बनाई। एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा गया, जिसने आरोपी से लिंग जांच की बात की। जैसे ही आरोपी ने महिला का अल्ट्रासाउंड कर लिंग की जानकारी देने की कोशिश की, टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

PunjabKesari

गांव मानस में चंद्रा सुनार के घर लगी थी मशीन

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने गांव मानस में चंद्रा सुनार के घर में मशीन लगाई हुई थी। वहीं पर आरोपी महिलाओं को बुलाकर लिंग जांच करता था। इस पूरी कार्रवाई में कुरुक्षेत्र से डॉक्टर गौरव बंसल और डॉ. ऋषि तथा कैथल से डॉक्टर गौरव पूनिया और डॉ. ललित कुमार मौजूद रहे। पुलिस टीम ने घर से अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपये नगद बरामद किए।

PunjabKesari

पहले भी हो चुका है आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ऋषिपाल पहले भी वर्ष 2016 में इसी तरह के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उस समय उसके खिलाफ कलायत थाने में 195 नंबर मामला दर्ज किया गया था। इसके बावजूद आरोपी ने दोबारा अवैध लिंग जांच का धंधा शुरू कर दिया और महिलाओं का शोषण कर मोटी रकम वसूलने लगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static