कुरुक्षेत्र में कोख के कातिलों का पर्दाफाश, महिला डॉक्टर समेत 2 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 09:28 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए निजी अस्पताल की डॉक्टर व एक अन्य कुल दो कोख के कातिलों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30000 रुपए बरामद किए है। लाडवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से जांच व दो फरार लोगों व पोर्टेबल मशीनों की तलाश शुरू कर दी है।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश सभरवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि लाडवा क्षेत्र में लिंग जांच गिरोह सक्रिय है। सूचना के आधार पर पानीपत तथा कुरुक्षेत्र की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पाया कि पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच हो रही थी। एक निजी अस्पताल के डॉक्टर व एक अन्य को काबू किया गया जबकि दो अन्य पोर्टेबल मशीन लेकर भाग गए। आरोपी डॉक्टर के कब्जे से 30000 रुपए की रिकवरी भी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)