लंदन में रहने वाले रेवाड़ी के बेटे का पिता को अनोखा तोहफा, परिजन भी रह गए आश्चर्यचकित
punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 11:11 AM (IST)

रेवाड़ी : लंदन में जॉब कर रहे बेटे ने चांद पर प्लाट खरीदकर उसके कागजात रेवाड़ी में रह रहे अपने पिता को डाक से भेजकर आश्चर्यचकित कर दिया। उसने भेजे संदेश में लिखा है कि ‘पापा मैंने जो मांगा आपने वह सब कुछ दिया है, अब आपके लिए मैंने चांद पर प्लाट लिया है’। बेटे के इस गिफ्ट से परिवार के लोग बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
नगर के आम्बेडकर चौक निवासी सूरजभान सैनी का बड़ा बेटा खुशहाल सैनी लंदन में काफी समय से जॉब करता है। कुछ दिन पहले उसने परिवार को फोन कर बताया कि घर पर एक डाक आएगी उसे संभाल कर रख लेना। पिता को मिली डाक को जब खोला गया तो उन्हें समझ नहीं आया कि यह किस चीज के कागजात हैं। छोटे बेटे योगेश ने कागजातों का अध्ययन किया तो पता चला कि बड़े भाई ने चांद पर प्लाट खरीदकर पिता को गिफ्ट किया है। चांद पर खुद के नाम से प्रॉपर्टी के कागज देकर पिता सूरजभान सैनी व मां सरोज सैनी बेहद खुश दिखाई दिए।