ऐसे कैसे पढ़ेंगी बेटियां, स्कूल-कॉलेज जाने के लिए नहीं मिलती बस, बाढ़डा में जाम लगाकर जताया रोष
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 01:51 PM (IST)

बाढड़ा(शिव कुमार) : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करने वाले हरियाणा में आज बेटियों को स्कूल-कॉलेज जाने के लिए बसों की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। अक्सर बच्चियों को पढ़ाई करने के लिए बसों में लटकर कॉलेज जाने को मजबूर होना पड़ता है। बसों की कमी के चलते बाढ़डा के गांव गोपी में भी छात्राओं ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को आश्वासन दिया कि गांव में बसों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद छात्राएं जाम खोलने के लिए तैयार हुईं।
एसएचओ के आश्वासन के बाद जाम खोलने के लिए तैयार हुईं छात्राएं
बसों की कमी से खफा छात्राओं ने हिसार-महेंद्रगढ़ रोड़ के बीचों-बीच बैठकर जाम लगाया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान काफी समय तक यातायात प्रभावित रहा। छात्राओं के साथ गांव के मौजिज लोग भी मौजूद रहे। छात्राओं का कहना है कि गावं के बस अड्डे पर बसों का ठहराव नहीं होता है। इसके चलते उन्हें स्कूल-कॉलेज तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बसों की कमी के चलते उन्हें स्कूल-कॉलेज पहुंचने में देरी हो जाती है। इस वजह से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। वहीं छात्राओं द्वारा रोड जाम करने की सूचना मिलने पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने की कोशिश की। पुलिस एसएचओ ने छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि भविष्य में बस नहीं रोकी गई तो यहां पुलिस राइडर तैनाती की जाएगी। यह सुनकर छात्राएं जाम खोलने के लिए तैयार हुईं और यातायात को एक बार फिर से सुचारू करवाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)