पानी के अवैध कनेक्शन पर लगाम लगाएगा जीएमडीए

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:19 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जीएमडीए अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है। जीएमडीए द्वारा गुड़गांव में पेयजल लाइनों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है ताकि मेन लाइन से चोरी हो रहे पानी को रोकने के लिए कार्य किया जा सके। अधिकारियों की मानें तो काफी समय से लोग अवैध रूप से मेन लाइन में कनेक्शन कर पानी की चोरी कर रहे थे जिसे रोकने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। हालांकि लाइन ऑपरेशन और मेंटीनेंस के लिए कार्य पहले से ही अलॉट किया हुआ है जिनका कार्य भी अवैध कनेक्शनों को रोकना है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

जीएमडीए इंफ्रा-2 के एसई सुधीर रंसीवाल की मानें तो पिछले दिनों विभाग ने एक दर्जन से भी ज्यादा अवैध कनेक्शन मुख्य लाइन में पकड़े थे। ऐसे में उन कनेक्शनों को काट दिया गया। इसके अलावा जिन कॉलोनियों में डायरेक्ट पानी चलता रहता है उनमें पानी कंट्रोल करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को भी कहा गया है ताकि पानी की बर्बादी भी रोकी जा सके। अधिकारियों ने बताया कि कई अवैध कॉलोनियों के नियमित होने के बाद नगर निगम द्वारा उनमें पानी की आपूर्ति के लिए सीधे कनेक्शन जीएमडीए की लाइन से तो दे दिया, लेकिन यहां पानी कंट्रोल करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई। जीएमडीए की लाइन में 24 घंटे पानी चलता रहता है ऐसे में इन कॉलोनियों में भी हर वक्त पानी रहने के कारण ज्यादातर लोग पानी की बर्बादी करते हैं। इसे कंट्रोल करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

 

अधिकारियों का दावा है कि जीएमडीए की लाइन को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ पुलिस को भी शिकायत दी गई है। जिसके बाद लाइन को क्षतिग्रस्त करने वालों से ही इसे ठीक भी कराया गया है। नगर निगम की तरफ से अगर पानी को नियंत्रित कर लिया जाए तो काफी हद तक पानी की बर्बादी को भी रोका जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static