योगेश्वर दत्त ने ट्विटर पर दिखाई खस्ताहाल सड़क की तस्वीर, सीएम खट्टर ने दिया जवाब

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 05:16 PM (IST)

गोहाना:गोहाना से खरखौदा तक की सड़क जो पिछले 6 महीनों से अपनी बदहाली का रोना रो रही थी, उसके हालात अब जल्द ही सुधर सकते हैं। ये घोषणा खुद सीएम मनोहर लाल ने की है। रेसलर योगेश्वर दत्त ने इस सड़क के मामले में सीएम को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने सड़क की खस्ता हालत की तरफ सीएम खट्टर का ध्यान खींचा था। योगेश्वर के ट्वीट के कुछ ही घंटे बाद सीएम खट्टर ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि इस सड़क पर पुल के निर्माण का फैसला सरकार ने पहले ही ले लिया है और 6 महीनों के अंदर सड़क की हालत सुधर जाएगी। आपको बता दें कि योगेश्वर दत्त खुद भी गोहाना के भैंसवाल कलां गांव से हैं और ये सड़क गोहाना और खरखौदा को आपस में जोड़ती है। योगी की पहल के बाद अब यहां के लोगों को भी खस्ताहाल सड़क से निजात मिलने की उम्मीद बंधी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static