गोहाना पुलिस ने उठाया झूठी चोरी का पर्दा, रिटायर्ड कैप्टन ने महिला मित्र को दिए थे 20 लाख के गहने, दोनों को भेजा जेल
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 12:38 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना पुलिस ने हाई प्रोफ़ाइल चोरी के मामले का खुलासा किया है। दरअसल गोहाना की गीता कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड कैप्टन जगदीश ने पुलिस को चार दिन पहले शिकायत दी थी कि उसके घर में रात के समय चोरी हो गई। चोर उनके घर में रखी 20 लाख के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो पुलिस को विश्वास नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक रिटायर्ड कैप्टन व उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया है।
झूठी चोरी से उठा पर्दा
एसएचओ नीरज ने बताया 23 -23 अप्रैल की रात को गोहाना की गीता कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड कैप्टन जगदीश ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनके घर से चोर 20 लाख के गहने चोरी कर ले गए। इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस को खुद रिटायर्ड कैप्टन जगदीश पर ही शक हुआ। इस मामले में जांच में पता लगा कि खुद रिटायर्ड कैप्टन जगदीश ने अपने घर में बीस लाख के गहने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए। घर में ऐसा मौहोल बनाया कि घर में रखा कैश और गहने चोरी हो गए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को खुद ही फोन कर चोरी की शिकायत दी थी। जब पुलिस ने सबूतों के आधार पर उससे पूछताछ की तो उसने खुद यह चोरी करने की बात कबूल की।
दोनों को अदालत में पेश कर भेजा जेल
आरोपी एक्स सर्विसमेन ने बताया कि उसने कैश और सोने के गहने अपनी प्रेमिका को दिए हुए है। इसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता एक्स सर्विस मेन और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेमिका के पास से चोरी किए कैश और आभूषण को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पत्नी की साल 2022 में मौत हो चुकी है मौत
गौरतलब है रिटायर्ड कैप्टन जगदीश की पत्नी की साल 2022 में मौत हो चुकी है। इसके बाद ही उसने सोनीपत की रहने वाली एक महिला को अपने घर पर घरेलु काम के लिए रखा था। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। कैप्टन के परिवार की बात करें तो उसकी तीन बेटियां है जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। पुलिस जांच में ये चोरी का मामला झूठा मिला।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)