Gohana: दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की मौत, अगले महीने होनी थी शादी
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:32 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के छपरा गांव में 25 वर्षीय दीपांशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक दीपांशु अगले नवंबर महीने में शादी के बंधन में बंधने वाला था। रिश्ते की खुशी में वह अपने 4 दोस्तों के साथ गांव के पास नहर किनारे पार्टी करने गया था। इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। दोस्तों ने उसे गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि दीपांशु का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह हाल ही में रिश्ते के बाद काफी खुश नजर आ रहा था। हालांकि दोस्तों का कहना है कि पार्टी के दौरान उसके हाथ-पैर अकड़ गए और वह सिर के बल गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट आई। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मौत हादसा है या हत्या, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)