घर से सोने व चांदी के गहने चोरी, शादी में समारोह में गए परिवार के सदस्य

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 01:41 PM (IST)

तरावड़ी : तरावड़ी के वार्ड नंबर 2 में परिवार के सदस्य करनाल में एक शादी समारोह में गए हुए थे। जैसी ही वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर के दरवाजों के सभी ताले टूटे हुए है और घर के अंदर अलमारी में रखा सोने, चांदी एवं नकदी समेत जुरुरी सामान गायब मिला तुरंत इसकी सूचना तरावड़ी पुलिस को दी गई।

तरावड़ी पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे औऱ छानबीन की गई। बाद में एफ.एस.एल. की टीम भी मौके पर पहुंची और चोरी की वारदात के बाद साक्ष्य जुटाए। घर में मौजूद रजनी ने बताया कि वह शादी समारोह में गई हुई थी। वापस आए तो देखा घर के दरवाजों के साथ-साथ अलमारी के ताले टूटे हुए थे और कपड़े भी बिखरे हुए मिले। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरी की वारदात का जल्दी ही सुराग लगाया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static