रेस्लिंग में लगातार दूसरे दिन भी सोने की बारिश, पहलवानों ने जीते 2 गोल्ड, एक ब्रॉन्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 11:13 PM (IST)

डेस्क: बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में 8वें दिन की तरह 9वां दिन भी पहलवानों के लिए बेहद शानदार रहा। रेसलिंग में भारत के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड व एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। पहलवान रवि दहिया ने 57 किलोग्राम व विनेश फोगाट ने महिला रेसलिंग की 53 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड जीता। वहीं 50 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा गहलोत ने भी देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

 

सोनीपत से रहने वाले पहलवान रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबला जीत कर देश को रेस्लिंग में एक और गोल्ड मेडल दिलवाया। दहिया ने नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेलसन को 10-0 से मात दी। उन्होंने टेक्निकल सुपियोरिटी के दम पर यह फाइनल मैच जीता है। महिला कुश्ती में विनेश फोगाट ने भी लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीत कर सोने की हैट्रिक लगा दी। विनेश फोगाट ने 2014 और 2018 में भी कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीता था। इसी के साथ देश को पहलवानी में मिले स्वर्ण पदकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static