12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिना परीक्षा दिए इंडियन आर्मी में मिलेगी सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 04:42 PM (IST)

डेस्क: 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। अगर आप भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 12 जून है। उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 माह से 19 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए। यानी जिनका जन्म 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच हुआ है। 

फॉर्म भरने के लिए ये दस्तावेज जरूरी

इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट [joinindianarmy.nic.in](https://joinindianarmy.nic.in) पर जाकर आवेदन करना होगा। यदि आप नए यूज़र हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें, अन्यथा लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि 12वीं की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

खास बात यह है कि इसमें 12वीं कक्षा पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। बस उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स Subject के साथ 12वीं पास की हो और JEE (Main) 2025 में भाग लिया हो। इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना की ओर से स्पॉन्सरशिप पर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने का मौका मिलेगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static