खुशखबरी: कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन सख्त, खाद्य वस्तुओं की जारी की रेट लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 11:22 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : लॉकडाऊन के दौरान कई जगह से आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी की आ रही शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। आमजन की सुविधा व मुनाफाखोरी पर नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक खाद्य वस्तुओं के अधिकतम दाम निर्धारित कर दिए हैं। प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए दामों के अनुसार दुकानदार हरी मूंग दाल 100-110 रुपए प्रति किलोग्राम, तूर दाल 100-105 रुपए, मूंग दाल साबुत 100-110 रुपए, मूंग दाल धुली 120-125, उड़द दाल धुली 95-105 रुपए, उड़द दाल बिना धुली 105-110 रुपए, मसूर दाल 75-80 रुपए, चना दाल 60-68 रुपए व चीनी 35-38 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेची जा सकती है।

इसी प्रकार चावल परमल 30-40 रुपए, गेहूं आटा 25-27 रुपए, रिफाइंड ऑयल 100-105 रुपए, नमक 18-20 रुपए, हल्दी 160-180 रुपए, लाल मिर्च 200-240 रुपए, जीरा 220-240 रुपए, राजमा 100-115 रुपए, काले चने 60-62 रुपए, बेसन 64-70 रुपए, मैदा 30-32 रुपए, सरसों का तेल 100-105 रुपए तथा चावल शरबती 50-60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा सकता है।

प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों पर खाद्य वस्तुओं की खरीद की जा सकती है। यदि कोई दुकानदार उनसे निर्धारित दरों से अधिक मूल्य लेता है तो उसके खिलाफ जिले में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के टैलीफोन नंबर 01662-231137 पर फोन करके शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आमजन को लॉकडाऊन से डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें आवश्यकता की सभी वस्तुओं की आपूर्ति तय दरों पर करवाने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static