होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अंबाला रेलवे मंडल द्वारा की जाएगी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 03:15 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : होली पर्व में नौ दिन शेष बचे हैं। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर धीरे-धीरे यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जैसे पार्किंग व्यवस्था के लिए बैरिकेड्स और रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के ज्यादा आगे यात्री न जाएं, उसके लिए रस्सी बांधकर प्रबंध किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर चैकिंग भी की जा रही है। वहीं अंबाला मंडल द्वारा भी विशेष तैयारियां की गई है। 7 तारीख से स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा।

जीआरपी थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि होली पर्व पर रेलवे स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई है। पार्किंग व्यवस्था के लिए बैरिकेड्स और रेलवे स्टेशन पर रस्सियां लगाकर प्रबंध किया गया है। अतिरिक्त स्टाफ की भी मांग की गई है। त्यौहारी सीजन में अपराधिक तत्व लोगों को जहर खुरानी का शिकार करके संपत्ति लूटने का काम करते हैं। इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे वे झांसे में आने से बचेंगे।

वहीं होली पर्व को लेकर अंबाला रेलवे मंडल द्वारा विशेष तैयारियों को लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि तीन ट्रेनों की अनाउंसमेंट हो चुकी है। जो चंडीगढ़ से गोरखपुर, अंबाला कैंट से मोहबलिया और तीसरी ट्रेन सरहिंद से जयनगर के लिए तीनों सर्विसेज अनाउंस हो चुकी है। कुछ ट्रेन फिरोजपुर मंडल से चल रही है। जो अमृतसर से अंबाला होते हुए जाएगी। सात तारीख से इन ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी और आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static