बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नहीं देना होगा सरचार्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 12:46 PM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज प्रदेश में बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है, ताकि ऐसे उपभोक्ता जिनके बिजली बिल बकाया हैं और जो किसी कारण वश पहले इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए थे, वे बिना सरचार्ज के अपने बकाया बिजली बिल एकमुश्त या 6: आसान किश्तों में जमा करवा सकें। 
PunjabKesari
बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरचार्ज माफी योजना-2017 तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है और 31 मई, 2017 तक प्रभावी रहेगी। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में 2 किलोवाट लोड़ तक के घरेलू व गैर घरेलू उपभोक्ताओं और शहरी क्षेत्र के 2 किलोवाट लोड़ तक के घरेलू उपभोक्ता, जिनका कनैक्शन कटा हुआ है उन पर लागू होगी। इस योजना के तहत जो उपभोक्ता बिजली के बिल की मूल राशि एकमुश्त अथवा किश्तों में अदा करेंगे, उनकी सरचार्ज राशि फ्रीज कर दी जाएगी।

बिल जमा करवाने के बाद सरचार्ज की 40% राशि होगी माफ
पहले साल में छ: बिल जमा करवाने के बाद सरचार्ज की 40 प्रतिशत राशि माफ कर दी जाएगी, जबकि दूसरे साल में बिलों की पूरी अदायगी करने के बाद सरचार्ज की 30 प्रतिशत राशि माफ कर दी जाएगी। तीसरे साल में बिलों की पूरी अदायगी के बाद शेष सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। यदि उपभोक्ता योजना को अपनाने के बाद लगातार 3 बिजली बिलों की अदायगी में चूक करता है तो उसका बाकी बचा हुआ सरचार्ज माफ  नहीं किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन कटे हुए हैं, उन्हें मूलधन एकमुश्त जमा करवाने पर या पहली किश्त की अदायगी करने के पश्चात् नया कनैक्शन दे दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static