गन्ना किसानों को पेमेंट तुरंत रिलीज करें सरकार: शैलजा

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): गन्ना किसानों के लको लेकर राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। शैलजा ने कहा कि किसानों की बिगड़ती स्थिति के लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार जिम्मेदार है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि 4 साल तक तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता की सुध नहीं ली। अब चुनाव पास आने पर रोड शो कर रहे हैं। चुनाव में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि सी.एम. मनोहर लाल को विकास के नाम पर वाहवाही का खेल बंद कर पहले गन्ना किसानों का लम्बित भुगतान करवाना चाहिए। 

शैलजा ने कहा कि यमुनानगर में किसान 87 करोड़ के भुगतान के लिए पिछले कई महीने से सड़कों उतरकर हक मांग रहे हैं। यही स्थिति नारायणगढ़ में भी है। यहां बनौंदी चीनी मिल गन्ना किसानों का करीब 90 करोड़ रुपए दबाए बैठी है। शैलजा ने सरकार से गन्ना किसानों के लम्बित भुगतान को भी तत्काल रिलीज करने की मांग की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static