संस्कृति व कला को विश्व पटल पर पहचान देना सरकार का उद्देश्य : जैन

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 11:25 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा की कला एवं संस्कृति मंत्री कविता जैन ने कहा कि राज्य सरकर का उद्देश्य हरियाणा की संस्कृति और कला को विश्व पटल पर पहचान देना है, ताकि भावी पीढ़ी को हरियाणा के इतिहास और कला संस्कृति से जुड़ाव हो सके। यह बात कविता जैन ने यहां उनकी अध्यक्षता में हुई हरियाणा कला परिषद की समीक्षा बैठक के दौरान कही। जैन ने हरियाणा कला परिषद की वेबसाइट भी लांच की। 

जैन ने कहा कि हमारा देश संस्कृति और संस्कारों से जुड़ा हुआ है। इसलिए विकास के साथ-साथ संस्कृति और संस्कारों को भी निरंतर बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा की कला संस्कृति को लोक गीतों, कार्यक्रमों इत्यादि के माध्यम से प्रदेश के कोने-काने तक पहुंचाया जाए। 
दम्पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static