राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ बजट सत्र का आगाज़, सरकार की थपथपाई पीठ

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 02:29 PM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है। राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने अपने अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत की। राज्यपाल अभिभाषण के जरिए प्रदेश सरकार के सवा दो साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा और आगे का विजन प्रदेशवासियों के सामने रखेंगे। अभिभाषण के बाद दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने और कुछ जरूरी कामकाज निपटाने के बाद सदन की कार्रवाई स्थगित होगी। जानिए, राज्यपाल के अभिभाषण के अंश-

 

प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र के लिए विकास किया: राज्यपाल

मेरी सरकार ने कैशलेस प्रणाली को लागू किया: राज्यपाल

पर्यटन के लिए कई योजनाएं बनाई गई: राज्यपाल

सरकार ने खेल के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम किया: राज्यपाल

कर्मचारियों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू किया: राज्यपाल

हरियाणा की बेटी ने अोलंपिक में किया देश का नाम रोशन: राज्यपाल

कर्मचारियों का बकाया भी दिया गया: राज्यपाल

सैनिकों के कल्याण के लिए अलग से विभाग का गठनः राज्यपाल
 

राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के हित में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया है। प्रदेशभर में स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजन हो रहे है जिनकी शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम से की है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय से प्रेरित होकर सरकार ने 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सरकार सबका साथ विकास के तहत काम कर रही है और 2015-16 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद यानि जीएसडीपी 9 प्रतिशत की दर से बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static