पंचायत खातों में फर्जी हस्ताक्षर कर 99 लाख रुपए ठगने वाला ग्राम सचिव गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 07:13 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेंद्र): जिले के बाढड़ा ब्लॉक के दर्जनों गांव के पंचायत खातों में फर्जी हस्ताक्षर कर 99 लाख रुपए का गबन करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ग्राम सचिव को कलानौर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बुधवार को आरोपियों को दादरी न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

 

14 ग्राम पंचायत के खातों में किया था गबन

 

बाढड़ा उप-पुलिस अधीक्षक देशराज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बाढड़ा खंड बीडीपीओ युद्धवीर सिंह ने 1 मार्च 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि ग्राम सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर कर 14 ग्राम पंचायत के खातों से 99 लाख रुपए का गबन किया था। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की गई, जिसमें ग्राम सचिव हाजिर नहीं हुआ। मामले में गंभीरता से कार्यवाही करते हुए चरखी दादरी पुलिस ने आरोपी ग्राम सचिव को कलानौर से गिरफ्तार कर लिया है। उप-पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में लिप्त पाए जाने वाले हर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static