निर्भया कांड को लेकर सामाजिक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2016 - 09:56 PM (IST)

गुड़गांव (राशि मनचंदा): साइबर सिटी गुड़गांव में 24 तारीख को एक 4 साल की बच्ची  का सोहन रोड के पास से अपहरण कर लिया था। मासूम सोहना रोड के पास रहती थी और आरोपी ने मासूम का अपहरण कर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर ओम्मेक्स माल के पास झाड़ियो में फेंक दिया था। संदिग्ध हालात में पाई उस मासूम के साथ बड़ी दरिंदगी के साथ बलत्कार कर मासूम को नोचा गया था और उसकी हत्या कर दी गई थीं। जिसको लेकर आज एमजी रोड पर कुछ सामजिक संगठनों ने  इसको निर्भाया कांड बताया और केंडल मार्च निकाला और पुलिस और सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए।

संगठनों ने कहा की जब हमारे प्रदेश में बेटियां कितनी सुरक्षित है उस 4 साल की मासूम की हालत को देखकर कहा जा सकता है की कितनी बेरहमी से मासूम को नोचा गया और उसकी हत्या कर दी गई। अपराधी अभी तक पुलिस के शिकंजे से बहार हैं। जहा हरियाणा सर्कार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वही बेटी के साथ इस तरह हालात है तब बेटी बचेगी नहीं तो पढ़ाओगे किसे। उनकी मांग है की पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे और इस मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चले जिससे  कातिल को जल्द फांसी की सजा जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static