प्यार में अंधे हुए विवाहित व्यक्ति ने किया बड़ा कांड, प्रेमिका के साथ चलती ट्रेन से कूदा... पीछे छोड़ गया मासूम बच्चें

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:22 PM (IST)

डेस्क:  हरियाणा में छिपे प्रेमी युगल को परिवार बिहार ले जा रहा था। तभी मथुरा के पास चलती ट्रेन से कूदने से प्रेमी की मौत हो गई, प्रेमिका गंभीर है। मृतक की पत्नी ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। बिहार के भोजपुर का सतीश हरियाणा में काम करता था, जहाँ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के साथ वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर कोटवन पुलिस चौकी के समीप शनिवार तड़के तीन बजे परिजन को चमका देते हुए दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलती ट्रेन से कूद गए। हादसे में प्रेमी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पत्नी ने पति की महिला मित्र पर धक्का देकर हत्या करने और स्वयं कूदने का आरोप लगाया है। बिहार के जिला भोजपुर के गांव भेडरी निवासी सतीश सिंह हरियाणा के सीकरी में रहकर मजदूरी करते थे। उनका गांव भेडरी के पड़ोसी गांव इब्राहिमपुर की एक विवाहिता पुष्पा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम संबंधों के चलते ही सतीश घर से गायब हो गया। उनकी पत्नी रवीना ने उनको खोज निकाला और अपने स्वजन को लेकर हरियाणा के सीकरी स्थित उसके कमरे पर पहुंच गई और दोनों को बरामद कर लिया।

 
बातचीत के बाद दोनों वापस बिहार लौटने को राजी हो गए। सभी गुरुवार को ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से वापस जा रहे थे। ट्रेन रात ढाई बजे जब कोसीकलां के समीप कोटवन चौकी के पास पहुंची। तभी वह साथ बैठी पत्नी एवं स्वजन को चकमा देने के चक्कर में सतीश और पुष्पा चलती ट्रेन से कूद गए। पत्नी एवं स्वजन को दोनों के बारे में उस समय जानकारी हुई, जब ट्रेन आगरा पहुंची। स्वजन ने आगरा जीआरपी को उनके दुबारा गायब होने की लिखित सूचना दी।

उधर, शुक्रवार सुबह तीन बजे दोनों के ट्रैक पर पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने 36 वर्षीय सतीश को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुष्पा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोसीकलां थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया, युवक व युवती के बीच प्रेम संबंध की जानकारी आई है। ये ट्रेन से कूदे हैं अथवा उतरने के प्रयास में गिरे हैं, की जानकारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static