VIDEO: रोहतक में बहन के हत्यारों का पुलिस ने निकाला जुलूस, बाजार के बीचों-बीच घुमाया
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 09:02 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के कहानी गांव में विवाहिता की हत्या के मामले में गिरफ्त में आए चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को सड़क पर पैदल लेकर जुलूस के रूप में निकाला। पुलिस का स्पष्ट संदेश था कि अपराधियों से डरें नहीं, पुलिस आपके साथ है। यह जुलूस सदर थाना क्षेत्र में निकाला गया, जहां लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
पुलिस हिरासत में लंगड़ाते हुए चलते ये सभी आरोपी हाल ही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए थे। उनके पैरों में गोली लगने के बाद पीजीआई में इलाज हुआ और ठीक होते ही पुलिस इन्हें थाने लाई। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में यह विश्वास कायम करना है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। साथ ही युवाओं को गैंगस्टरों के बहकावे में आने से बचने की सीख दी गई।
यह मामला पिछले बुधवार का है, जब कहानी गांव की सपना नामक विवाहिता की उसके भाई सूरज और उसके साथियों ने हत्या कर दी थी। सपना ने गांव के ही युवक से प्रेम विवाह किया था, जिसका सूरज विरोध करता था। हत्या के अगले दिन चारों आरोपी पुलिस से भिड़ गए थे, जहां जवाबी कार्रवाई में वे घायल होकर गिरफ्तार हुए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों का जुलूस निकालना जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने और अपराध पर सख्त कार्रवाई का प्रतीक है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)