ऑनलाइन खाते से निकाले 70 हजार, तीन लोगों से की धोखाधड़ी, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 10:52 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): साइबर सिटी में लोगों के खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के तकरीबन सभी थानों में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज किए गए हैं। ताजा मामला राजेंद्र पार्क व सेक्टर-55 थाना में दर्ज किया गया है। यहां जालसाजों ने खुद को बैंककर्मी बताकर तीन लोगों के खाते से ऑनलाइन करीब 70 हजार ट्रांसफर कर लिए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। प्राथमिक तौर पर इसकी साइबर क्राइम सैल द्वारा इसकी जांच की गई। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद रिपोर्ट के आधार पर राजेंद्र पार्क थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। शिकायत में धरमपुर निवासी अंकुर त्यागी ने बताया है कि उनके मोबाइल पर एक अंजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और खाता व डेबिट कार्ड के वेरिफिकेशन के नाम पर सारी डिटेल्स ले ली। 

आरोप है कि खाता व कार्ड की डिटेल्स लेने के कुछ समय बाद ही उनके मोबाइल खाते से साढ़े छह हजार रुपए ट्रांसफर किए जाने का मैसेज आया। मैसेज आने के बाद पीड़ित ने बैंक में फोन कर कार्ड ब्लॉक करा दिया।  वहीं विष्णु गार्डन निवासी मोहम्मद जमील अंसारी ने भी अपनी शिकायत में बताया है कि अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बनकर उनके यहां फोन किया। उसने बैंक की सारी जानकारी ले ली और फिर खाते से करीब 10 हजार रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। कुछ इसी तरह की शिकायत देते हुए दौलताबाद निवासी बलबीर सिंह ने देते हुए अज्ञात पर खाते से ऑनलाइन पैसे निकालने का आरोप लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static