300 रुपये देने की औकात नहीं..., गुड़गांव में किराया विवाद पर टैक्सीवाले ने महिला की लगाई ''क्लास'', VIDEO VIRAL

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:06 PM (IST)

डेस्कः गुरुग्राम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और कैब ड्राइवर के बीच 300 रुपये किराए को लेकर तीखी बहस देखने को मिल रही है। वीडियो में महिला किराया दिए बिना ही कैब से उतर जाती है, जबकि ड्राइवर उसे कड़े शब्दों में फटकार लगाता है और पैसे न देने पर नाराजगी जताता है।

वीडियो में दिख रहा है कि गुरुग्राम के वी क्लब के बाहर एक महिला उबर ड्राइवर से 300 रुपये देने से इनकार कर रही है। महिला का दावा है कि देरी के लिए ड्राइवर जिम्मेदार है, जबकि ड्राइवर कहता है कि ट्रैफिक जाम उसकी मजबूरी थी और वह महिला से किराया लेने के अधिकार में है। ड्राइवर ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहा, "तुम्हारी औकात नहीं है, तुम्हारा तीन लाख का नुकसान होगा।" महिला ने जवाब दिया, "मैं उबर से बात करूंगी।"

ड्राइवर ने महिला से कहा, "उबर से बात मत करो, तुम मेरे पैसे लेकर भाग रही हो। तुम लेट हो गई हो, ट्रैफिक में बस दो मिनट का फर्क था।" इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस बुलाने की बात कही, लेकिन महिला बिना प्रतिक्रिया दिए वी क्लब के अंदर चली गई। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई है। एक यूजर मिस्टर त्यागी ने लिखा, "महिला के पास लाखों का फोन और महंगी साड़ी है, लेकिन 300 रुपये का किराया नहीं देना चाहती।" वहीं, कई लोगों ने महिला के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि ट्रैफिक ड्राइवर की गलती नहीं हो सकती।

दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने ड्राइवरों के व्यवहार पर सवाल उठाए। एक यूजर ने बताया कि उन्हें भी ड्राइवरों से अतिरिक्त किराया वसूलने का सामना करना पड़ा है और कई बार ड्राइवर बिना बताए बुकिंग रद्द कर देते हैं या UPI भुगतान स्वीकार नहीं करते। यह मामला एक बार फिर कैब सेवाओं और ग्राहकों के बीच बढ़ते विवादों की कहानी को सामने लाता है, जिसमें दोनों पक्षों की शिकायतें और नाराजगी देखने को मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static