रुपयों के लेनदेन में दुकानदार को मारी गोली
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:07 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): रुपयों के लेनदेन में दुकानदार को गोली मारने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि यह गोली दुकान के शटर में लगी। इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची सेक्टर-37 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान प्रयागराज उत्तर प्रदेश निवासी सार्थक (22) व फिरोजगांधी कॉलोनी निवासी शिवम के रूप में हुई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 28 सितंबर की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खांडसा की मार्केट में एक दुकानदार पर गोली चलाई गई है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दुकान का मालिक व सेल्समैन मिले जिन्होंने बताया कि उनकी गांव खांडसा की मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान है। उनके बेटे लक्ष्य लक्ष्य की सार्थक नाम के लड़के के साथ दोस्ती थी। करीब दो महीने पहले इसके बेटे लक्ष्य व सार्थक के बीच रुपए को लेकर अनबन चल रही थी, जिसके चलते सार्थक ने लक्ष्य व परिवार को मारने की धमकी दी थी।
28 सितंबर की रात करीब 8 बजे सार्थक व उसका दोस्त दुकान पर आया और इसके ऊपर सीधी गोली चला दी, गोली दुकान के शटर पर जाकर लगी और यह बाल-बाल बच गया। सार्थक व उसका साथी बगल वाली गली में पैदल-पैदल भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।