सियासत में उतरे गुरनाम सिंह चढूनी, कल करेंगे पंजाब में अपनी नई पार्टी का ऐलान
punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 11:16 AM (IST)

शाहाबाद मारकंडा : दिल्ली फतेह करने के करीब एक वर्ष बाद अपने गांव चढूनी पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी व सुमन हुड्डा का स्वागत किया गया। इस दौरान चढूनी ने कहा कि काले कानून अंग्रेजों के समय से बनते आ रहे हैं और आज की सरकारें भी उसी राह पर चलते हुए बिना सोचे-समझे तानाशाही रवैए के साथ बेबुनियादी कानून किसानों, मजदूरों व जनता पर थौंप रही हैं। इसलिए इस तानाशाही जड़ को खत्म करने के लिए राज को बदलना होगा और ऐसे लोगों को राजनीति में आगे लाना होगा जो देश व जनता का भला कर सकें।
उन्होंने कहा कि वह शनिवार को पंजाब में अपनी पार्टी की घोषणा कर देंगे। एक प्रश्न के जवाब में कि पंजाब में आम आदमी पार्टी भी उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बना सकती है पर चढूनी ने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह है और वह पंजाब में अपनी नई पार्टी की घोषणा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में टोल टैक्सों पर अत्याधिक वृद्धि की गई तो भारतीय किसान यूनियन इसका ड़टकर विरोध करेगी। किसान आंदोलन की जीत का श्रेय शहीद किसानों को जाता है। जी.टी. रोड से ढोल की थाप पर चढूनी को आयोजन स्थल तक लाया गया। जहां पर उन्होंने करीब 40 फीट ऊंचा भाकियू का झंडा फहराया। किसान नेेत्री सुमन हुड्डा ने कहा कि जननी अगर जन्म दे सकती है तो वह कोई भी परिवर्तन ला सकती है। उन्होंने किसानों को इसी तरह से चढूनी का साथ देने की अपील की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

इक्वाडोर में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत, कई लापता

Mata Vaishno Devi: छठा नवरात्र अब तक 2.15 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन में किया नमन