बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की सब्जियों पर फिरा पानी

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 05:31 PM (IST)

नूंह (एके बघेल): नूंह जिले में बृहस्पतिवार शाम हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बरसात व ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत बनकर आई। तेज बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान पिनगवां खंड में बताया जा रहा है। जहां दर्जन भर गांवों की कई एकड़ों में उगाई फसल खराब हो गई। 

PunjabKesari, m

किसानों ने टमाटर, घीया, करेला सहित अन्य सब्जियां उगा रखी थी, लेकिन बरसात व ओलावृष्टि से सभी सब्जियां खराब हो गई। देर शाम से लेकर किसान सुबह तक अपनी फसल में हुए नुकसान का जायजा लेते रहे। वहीं किसानों ने सरकार से मांग की है कि बरसात व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जल्द से जल्द गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों ने बताया कि किसानों सब्जी की फसल बर्बाद होने से किसानों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static