रामलला प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को हरियाणा में आधे दिन की छुट्टी, इतने बजे से फिर खुलेंगे दफ्तर

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2024 - 08:42 PM (IST)

चंडीगढ़ः अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। हरियाणा ह्यून रिसोर्स की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने अयोध्या में "राम लला प्राण प्रतिष्ठा" के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, स्कूल कालेज, यूनिवर्सिटी सहित अन्य प्रतिष्ठानों के सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी, 2024 (सोमवार) को आधे दिन (2.30 बजे तक) का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि हरियाणा के सभी कार्यालय 22 जनवरी को 2.30 बजे के बाद पुनः पहले की तरह खुलेंगे। वहीं बता दें कि पूरे देश में राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को हर्ष का माहौल है। सभी अधिकारी व कर्मचारी इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देख सकें। इसलिए सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static