पंचायत की अजीब सजा: चोरी के आरोप में पकड़े तीन युवकों के काटे सिर के आधे बाल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:31 AM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता/सुमित): यमुनानगर के छछरौली के गांव देवधर में पंचायत में 3 युवकों को सुनाई अजीब सजा । चोरी के आरोप में पकड़े इन तीन युवकों के सिर के आधे बाल काट दिए गए। जानकारी के अनुसार गांव देवधर में पंचायत में तीन युवकों को एक घर से गैस सिलेंडर चोरी करते पकड़ा उनकी धुनाई भी की।

इसके बाद फिर सजा देने के लिए गांव में पंचायत हुई जिसमें सजा के तौर पर उनके सर के आधे बाल काट दिए गए। बाल काटने का वीडियो भी बनाया गया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह वीडियो पहुंचे और युवकों को अपने किए गए गलत कार्य का एहसास हो ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static