सड़क पर जा रही महिला को हेंडलर क्रेन ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 04:21 PM (IST)

गुहला-चीका: गुहला चीका क्षेत्र में बड़ा हादसा देखने को मिला जहां डेढ़ साल की बेटी को गोद में लेकर सड़क पर जा रही महिला को हेंडलर क्रेन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला की मौत हो गई, लेकिन डेढ़ साल की बच्ची बाल बाल बच गई।
जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 10 की महिला मन्नू अपनी डेढ़ साल की बेटी को गोद में उठा गुहला से अपने घर की तरफ जा रही थी। उस दौरान उसे हेंडलर क्रेन ने टक्कर मार दी। महिला को टक्कर मारने के बाद हेंडलर क्रेन का ड्राइवर मौके से भाग गया। मृतक महिला के देवर राजेश की शिकायत पर पुलिस ने हेंडलर क्रेन के अज्ञात चालक के खिलाफ तहत मामला दर्ज कर मशीन को अपने कब्जे में ले लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)