Hansi: शनि मंदिर में पूजा करने जा रहे पुजारी को गाड़ी ने मारी टक्कर, आरोपी मौके से फरार

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 02:51 PM (IST)

हिसार : हांसी में शनिवार को एक गंभीर सड़क हादसे हो गया, जिसमें एक पुजारी की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई कर दी है। मृतक की पहचान हांसी के जगदीश कॉलोनी निवासी सुभाष के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष पुजारी था। हर रोज की तरह वह शनिवार को शनि मंदिर में पूजा-अर्चना और फेरी लगाने जा रहे था। अज्ञात वाहन ने बाइक जा रहे पुजारी को गीता चौक पर टक्कर मार दी। हाइवे पर पहले ही हिसार से आ रही एक निजी एम्बुलेंस भी वहां रुक गई। घायल सुभाष को इस एम्बुलेंस से नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

मृतक पुजारी के बेटे मिट्ठू ने बताया कि उनसे पापा हर मंगलवार व शनिवार को शनिदेव मंदिर में फेरी लगाने जाते थे। पुजारी के परिवार में 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटियों री शादी हो चुकी है एक अविवाहित बेटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static