धोखे से कार में बिठाकर चालक ने लूटे लाखों

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2016 - 01:45 PM (IST)

फरीदाबाद (पंकेस): कार में ले जाने के बहाने से फिरोजपुर झिरका में रहने वाले एक व्यक्ति से 1 लाख 81 हजार रुपए और मोबाइल फोन लेकर चालक फरार हो गया।

 

पुलिस के मुताबिक गांव बिवा फिरोजपुर झिरका जिला नूंह निवासी जगदीश प्रसाद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह बस में बैठकर बल्लभगढ़ आए थे। जब वह बल्लभगढ़ बस अड्डे पर उतरे तो उनके पास एक युवक आया और बोला कि मुझे आपके भतीजे ने आपको लेने के लिए भेजा है। कार में चलना है, वे उस युवक के झांसे में आकर उसके साथ चल दिए। जब वे कार में बैठ गए तो उन्होंने कहा कि आप अपने सामान को रख दो, उन्होंने उनके कहने पर सामान रख दिया। उनके पास 1 लाख 81 हजार रुपए और मोबाइल फोन था। जब वे राजमार्ग पर चावला कॉलोनी कट से मुड़े तो वह युवक बोला कि वह अपनी चाबी को भूल आया है। आप यहां पर रुकों, वे अभी चॉबी लेकर आते हैं। उस युवक पर विश्वास करके वे चावला कॉलोनी में उतर गए। वह युवक वापस नहीं लौटा तो उन्होंने चावला कॉलोनी पुलिस चौकी में शिकायत कर दी। 

 

थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस के प्रभारी योगवेन्द्र सिंह ने बताया कि हमने जगदीश प्रसाद की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static