प्रजातंत्र आज मृत्यु शैय्या पर पड़ा है: सैनी

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 12:42 PM (IST)

पूंडरी (अतुल): सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि देश में प्रजातंत्र नहीं है, प्रजातंत्र आज मृत्यु शैय्या पर पड़ा हुआ है। वे आज पूंडरी में आर्य समाज के कार्यक्रम कंबल वितरण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में केंद्र की सरकार प्रजातंत्र प्रणाली से भाजपा की सरकार है परंतु देशहित में सरकार जितने भी बिल पास करती है उनमें से 80 प्रतिशत बिलों को राज्यसभा में लटका दिया जाता है जिसके सदस्य जनता द्वारा चुने हुए न होकर चोर दरवाजे से चुने जाते हैं। उन्होंने राज्यसभा को पूरी तरह खत्म करने की मांग को दोहराया। आरक्षण मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी भी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं हैं। उनकी मांग तो किसी के हकों पर कुठाराघात न हो। 

 

हर वर्ग में गरीब लोग हैं और सभी को आरक्षण की जरूरत है। सरकार जनसंख्या की घोषणा करके देश में जाति प्रतिशत के हिसाब से 100 प्रतिशत आरक्षण दे। देश में जो जाति जिस संख्या के हिसाब से उसको 100 में से उसी अनुपात में आरक्षण दिया जाए। देश में जिस वर्ग के लोगों के हाथों में लंबे समय तक सत्ता रही, उसी वर्ग के लोग ही रोजगार हथिया गए। प्रधानमंत्री द्वारा की गई नोटबंदी पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि मोदी जी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नोटबंदी को लागू किया परंतु जमाखोरों के साथ मिलकर बैंक अधिकारियों ने जमाबंदी को बढ़ावा देने की कोशिश की। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static