7वें वेतन आयोग का विरोध शुरू, कर्मचारी महासंघ की मांगों की हुई अनदेखी

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 04:13 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा सरकार द्वारा सातवां वेतन आयोग लागू करने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने सातवे वेतन आयोग लागू करने से खुश नहीं बल्कि इसका विरोध कर रहे हैं।

 

हरियाणा कर्मचारी महासंघ सातवें वेतन आयोग लागू होने से खुश नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने सरकार को स्पष्ट किया है कि हरियाणा के कर्मचारियो को इस का अधिक लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा है कि सरकार ने पिछली वेतन विसंगतियों को अभी दूर नहीं किया है और अगला वेतन आयोग लागू कर दिया। इससे कर्मचारियों को फायदा नहीं होगा। 

 

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के महासचिव वीरेंद्र धनखड़ ने कहा है कि सरकार सबसे पहले वेतन विसंगतियों को दूर करे व ठेका प्रथा को समाप्त करके कच्चे कर्मचारियों को नियमित करें। इसी विषय को लेकर कर्मचारी महासंघ अगले महीने के प्रथम सप्ताह में एक आपातकालीन बैठक कर रहा है, जिसमें सातवें वेतन आयोग पर चर्चा की जाएगी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static