सोनीपत: कंबल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, लोगों में दहशत का माहौल (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 03:15 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): हरियाणा के पानीपत कंबल फैक्टरी में हुए हादसे के बाद भी सोनीपत प्रशासन की नींद नहीं खुली है। दरअसल, आज सोनीपत के नाथुपर गांव में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसके चलते 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। 

इस आग की सुचना मिलने के बाद एस.डी.एम. सोनीपत निशान्त यादव मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री के आस-पास के इलाके को खाली करवाया गया है। इस और आने वाले वाहनों को रोक दिया गया है और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और डी.एस.पी. ओम प्रकाश ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। फैक्टरी के पास स्कूल को खाली करवाया गया है।

आपको बता दें कि 3 दिन पहले भी पास की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटा था। आज के हादसे के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। दूसरी ओर फैक्ट्री मालिक कुछ भी कहने से बच रहे है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static