सोनीपत मुरथल रोड पर लगी भीषण आग, धू-धू कर जला डेंटल क्लीनिक
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 09:20 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): जिले के मुरथल रोड स्थित शिव डेंटल क्लिनिक में एसी का कंप्रेशर फटने से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा क्लीनिक जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि जब आग लगी तो उस समय कोई भी मरीज क्लीनिक में मौजूद नहीं था। स्टाफ भी डॉक्टर के साथ बाहर निकल आया था, लेकिन क्लीनिक में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि क्लीनिक में आग एयर कंडीशनर का कंप्रेशर फटने से लगी, लेकिन जैसे ही दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग लगने की सूचना मिली तो दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
वहीं आग लगने की सूचना पाकर सोनीपत मेयर निखिल मदान भी मौके पर पहुंचे और स्तिथि का जायजा लिया। उन्होंने जानकारी दी कि एयर कंडीशनर में आग लगने के चलते ये हादसा हुआ है। हालांकि दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। अभी भी अंदर जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)