हरियाणा के छोरे की फिरकी पड़ी kiwi टीम पर भारी, अब इंग्लैंड की बारी

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2016 - 04:03 PM (IST)

हरियाणा: ओपनर रोहित शर्मा (70) और रन मशीन विराट कोहली (65) के अर्धशतकीय धूम धड़ाके के बाद लेग स्पिनर अमित मिश्रा की चमक से भारत ने न्यूजीलैंड को 5वें और निर्णायक वनडे में शनिवार को 190 रन से रौंद कर एकदिवसीय सीरीज 3-2 से जीतते हुए दीवाली का जश्न मना लिया। न्यूज़ीलैंड की टीम को भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा या यूं कहें कि हरियाणा के छोरे की फिरकी के अागे न्यूज़ीलैंड की टीम टिक न सकी। दरअसल इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। न्यूज़ीलैंड की टीम को इतने कम रनों पर पवेलियन भेजने में सबसे बड़ा योगदान हरियाणा के लेग स्पिनर अमित मिश्रा का रहा। मिश्रा ने 6 ओवर में 18 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अाउट किया। यही नहीं मिश्रा को इस वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी दिया गया। क्योंकि मिश्रा ने सीरीज में 14.33 के प्रभावशाली औसत से सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए। इसके अतिरिक्त इस मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर की शुरूअात करने वाले हरियाणा के जयंत यादव ने केवल 8 रन देकर 1 विकेट लिया।

2000-2001 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमित मिश्रा ने अपने प्रदर्शन से हमेशा प्रभावित किया है। मिश्रा भारत के लिए 20 टेस्ट अौर 36 वनडे खेल चुके हैं। टेस्ट में मिश्रा ने 34.36 की औसत से कुल 71 विकेट और वनडे में 23.60 की औसत से 36 वनडे अपने नाम किए। यही नहीं अापको बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अमित मिश्रा के नाम एक दोहरा शतक भी शामिल है। लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अमित मिश्रा कभी भी टीम इंडिया के स्थायी सदस्य नहीं बन पाए और लगातार वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static