भाजपा से नाराज सूरजपाल अम्मू ने पार्टी को कहा अलविदा, राजपूत समाज की अनदेखी का लगाया आरोप
punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 03:33 PM (IST)

गुरुग्रामः हरियाणा सहित देश भर में राजपूत समाज भाजपा से नाराज है। गुरुवार को करणी सेना(पंजी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता सूरज पाल अम्मू ने भाजपा को अलविदा कह दिया। सूरज पाल ने 2 पेज का त्यागपत्र भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेजा है। इस लेटर में उन्होंने भाजपा में अपने 34 वर्षों का विवरण दिया।
हालांकि उन्होंने इस्तीफे का मुख्य कारण भाजपा में राजपूत समाज की अनदेखी और गुजरात में भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी के बाद उन पर कार्रवाई न होना बताया है। इसके साथ ही सूरजपाल अम्मू ने लिखा है कि पद्मावत फिल्म के विरोध के दौरान दर्ज मामले वापिस नहीं लिए इस पर उन्होंने दुख जता है। गौरतलब है कि सूरजपाल अम्मू हरियाणा में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता थे। उन्होंने अपनी प्रथमिक सदस्यता व प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)