एक दिन का ही होगा विधानसभा सत्र!, दो बजे के बजाए 11 बजे शुरूआत

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 06:33 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर को शुरू करने का फैसला किया है। ताजा जानकारी के अनुसार 28 तारीख को शुरू होने वाला शीतकालीन सत्र सुबह 11 बजे ही शुरू किया जाएगा, जोकि आमतौर पर सत्र का पहला दिन 2 बजे बुलाया जाता है। सूत्रों के मुताबिक, सत्र केवल एक दिन का हो सकता है, जिसमें डबल सिटिंग हो सकती है। हालांकि सत्र कब तक चलेगा इसका फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में होगा।

सूत्रों के अनुसार, सत्र में चुनावी वर्ष होने के कारण रिवाइज एस्टीमेट व बिल ही पास होंगे। चर्चा है कि जींद उपचुनाव फरवरी में होने के संकेत के चलते 1 दिन का ही सत्र हो सकता है। सत्र में विपक्ष के केवल हल्ला करने की संभावना जताई जा रही है, इनेलो पहले ही एसवाईएल के मुद्दे को लेकर सत्र ने चलने देने की बात करती आ रही है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग शीतकालीन सत्र से पूर्व 28 दिसंबर को होगी, जिसमें सत्र काल निर्धारित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static