पानी सप्लाई करने गए RO प्लांट संचालक की करंट लगने से मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 12:31 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज):भिवानी में बारिश के दौरान लोहे के गेट में आए करंट ने एक युवक की जान ले ली। बताया जाता है कि मृतक युवक आर.ओ. का पानी सप्लाई का काम करता था और जब वह रोज की तरह पानी सप्लाई करने गया तो एक गेट खोलते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पर्चा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार भारत नगर निवासी 38 वर्षीय युवक जोगेंद्रर शहर में आर.ओ. का पानी सप्लाई करने का काम करता था। हर रोज की तहत वह सुबह पानी सप्लाई कर रहा था। जैसे ही वह रोहतक गेट पर बालाजी मार्बल पर पानी देने पहुंचा और गेट खोला तो अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 
PunjabKesari
मृतक के चचेरे भाई नशीब ने बताया कि बारिश की वजह से गेट में करंट आया हुआ था। जोगेंद्रर 38 वर्ष का था, वह एक बेटे व एक बेटी का पिता था।
PunjabKesari
वहीं मामले की जांच में जुटे सिटी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने करंट के लिए बिजली निगम की लापरवाही के सवाल पर कहा कि मामले में इस बारे में भी जांच की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static